logo

अनियंत्रित ट्रेलर ने बच्चे को कुचला, आक्रोशित ग्रामीणों ने 7 घंटे तक किया सड़क जाम

4086news.jpg
द फ़ॉलोअप टीम, जमशेदपुर 
गुरुवार दोपहर 1 बजे अनियंत्रित ट्रेलर ने पहले बस काे टक्कर मारी उसके बाद भागने के क्रम में सड़क किनारे खड़े करण स्वर्णकार (12 वर्ष) काे चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह घटना कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ाहभूम-वांदोवान मुख्य सड़क के जामबनी मोड़ की है, हादसे में टाटा से बंगाल जा रही शिव-पार्वती बस पर सवार कई यात्री भी घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर कमलपुर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह पहुंचे। ट्रेलर को जब्त कर चालक को हिरासत में लेकर पटमदा सीएचसी भेज दिया। मृतक कमलपुर के षड़ंगीडीह निवासी विजय सुवर्णकार और सुनीता सुवर्णकार का इकलौता पुत्र था और एक बड़ी बेटी है। बताया जा रहा है कि करण दो अन्य बच्चों के साथ बाइक से घूमने निकला था। विजय जमशेदपुर में रहकर मजदूरी करता था। टुसू मनाने गांव आया था।

ये भी पढ़ें......

मुआवज़े के लिए परिजनों ने किया सड़क जाम 
आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर 7 घंटे तक रोड जाम कर दिया। शाम करीब 6 बजे पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, मानीक महतो, पटमदा डीएसपी विजय महतो, बीडीओ शंकराचार्य सामद घटनास्थल पर पंहुचे। बीडीओ ने पीड़ित परिवार के नाम पीएम आवास दिलाने और कमलपुर थाना प्रभारी ने ट्रेलर मालिक से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। जिससे बाद ग्रामीण शांत हुए। धनबाद और बंगाल जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई।