द फॉलोअप टीम, हजारीबाग
हजारीबाग में 5 महीने से ट्रेंनिग कर रहे युवको को मारुति कंपनी ने नौकर दी है। जिले के दीनदयाल उपाध्याय कौशल प्रशिक्षण केंद्र में इन युवकों की ट्रेनिंग चल रही थीी। ट्रेनिंग देने के बाद रोजगार के लिए इन्हे गुजरात के अहमदाबाद शहर रवाना किया गया। जहां मारुति कंपनी के ही एक विंग में इन्हे रोजगार दिया जाएगा। झारखंड सरकार के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर इन्हें विदा किया ।
ये भी पढ़ें.....
सरकार दूसरे प्रदेश में भी अपने का रखेगी खयाल
श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि रोजगार के दृष्टिकोण से यह बेहद महत्वपूर्ण है। ट्रेनिंग लेकर यहां के बच्चे रोजगार के लिए गुजरात जा रहे हैं। जहां इन्हें सुरक्षा भी मुहैया कराई जाएगी। 100 बच्चों पर एक सुपरवाइजर की नियुक्ति होगी और टॉल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा। अगर किसी बच्चे को वेतन नहीं मिला, किसी को और किसी चीीज की समस्या है तो बच्चे वहां से सीधे संपर्क साधेगें, इससे उन्हें सुरक्षा भी मिलेगी।