द फाॅलोअप टीम, श्रीनगर
पाकिस्तान ने शुक्रवार को एक बार फिर लाइन ऑफ कंट्रोल पर गुरेज से लेकर उड़ी सेक्टर तक अकारण सीजफायर का उल्लंघन किया। रिहायशी इलाकों पर भीषण गोलीबारी के कारण इस दौरान तीन नागरिक मारे गए। पाकिस्तान को भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है।
मोर्टार और कई बड़े हथियारों से किया हमला
पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार और दूसरे हथियारों का इस्तेमाल किया है। अधिकारियों ने बताया है कि उड़ी सेक्टर के नांबला में तैनात दो सैनिक पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हो गए। हाजी पीर सेक्टर में एक बीएसफ सब-इंसपेक्टर की जान चली गई जबकि एक अन्य जवान घायल है। बारामूला जिले के उड़ी सेक्टर में ही कामलकोटे में दो नागरिकों के मानरे जाने की खबर है, जबकि एक महिला हाजी पीर सेक्टर के बालकोटे में मारी गई। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से दिखाई गई आक्रमकता में कई नागरिक घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ें.......
कई अन्य स्थानों पर भी की गोलीबारी
अधिकारियों ने बताया कि उड़ी में कई स्थानों के अलावा बांदीपोरा जिले में गुरेज सेक्टर के इजमर्ग और कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में भी सीजफायर उल्लंघन की रिपोर्ट है। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सेना ने केरन सेक्टर में गोलीबारी का कवर देकर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, सेक्टर में फॉरवर्ड पोस्ट पर हमारे जवानों ने कुछ संदिग्ध गतिविधियों को नोटिस किया। चैकन्ना सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन की जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने मोर्टार और दूसरे हथियारों का इस्लेमाल किया है। उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।