द फाॅलोअप टीम, बोकारो
जिला प्रशासन ने उपचुनाव में जीत के बाद प्रत्याशियों के विजय जुलूस पर रोक लगा दी है। बता दें कि 10 नवंबर को कृषि उत्पादन बाजार समिति चास में काउंटिंग की जायेगी। जीत की घोषणा होने के बाद विजय जुलूस निकाले जाने की परंपरा रही है लेकिन इस परंपरा पर जिला उपायुक्त ने रोक लगा दी है।
कोरोना के कारण रोक
जिला प्रशासन ने जुलूस पर रोक के बारे में बताया है कि चूकि अभी कोरोना काल चल रहा है और ऐसे में भीड़ लगाना खतरे से खाली नहीं है। प्रषासन का कहना है कि वजय जुलूस निकालने से सामाजिक दूरी के नियमों के भंग होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें......
मतगणना स्थल पर धारा 144
बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी बोकारो राजेश सिंह के द्वारा जारी दिशा-निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने एवं विधि व्यवस्था के लिए अनुमंडल दंडाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह ने कृषि उत्पाद बाजार समिति चास बोकारो स्थित मतगणना स्थल पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दिया है।