logo

महीने के पहले दिन ही महंगाई का झटका, फिर बढ़े LPG सिलेंडरों के दाम

13409news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची: 
अक्टूबर महीने की शुरुआत होते ही पेट्रोलियम कंपनियों ने महंगाई का झटका दिया है। कमर्शिdयल सिलेंडर के दाम में 43.5 रुपये का इजाफा देखने को मिला है। हालांकि घरेलू गैस की कीमतों पर कोई असर नहीं है। गौरतलब है कि पेट्रोलियम कंपनियां हर 15 दिन पर एलपीजी सिलेंडर के दाम की समीक्षा करती हैं। इसी के आधार पर कीमतें तय होती हैं। 

क्या है नया रेट 
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार 19 किलो का कमर्शिकयल सिलेंडर अब 1736.5 रुपये का हो गया है। यह पहले 1693 रुपये का था। घरेलू उपयोग वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। घरेलू उपयोग में आने वाले सिलेंडर की कीमत 942.00 रूपए है। हालांकि पिछले दिनों इनकी भी कीमतें बतहाशा बढ़ी हैं। 

रेस्टोरेंट, ढाबे पर होगा खाना महंगा 
कमर्शिरयल सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी होने से रेस्त्रां और ढाबों सहित सभी बड़े होटलों पर भी असर पड़ेगा। खाने महंगे होंगे और रेस्त्रां की बिल भी बढ़ेगा। अन्य जिस भी स्थान पर कॉमर्सियल सिलिंडर का इस्तेमाल होता है, उनपर भी इसका असर पड़ेगा। लगभग सभा राज्यों में फूड ट्रक का प्रचलन बढ़ा है। इनमें भी कॉमर्सियल सिलिंडर का ही इस्तेमाल होता है।

यह भी पढ़ें : 

रूपा तिर्की मामला : फोन पर भेजे मैसेज को सुसाइड नोट नहीं मान रही सीबीआई, जानिये कौन सी डायरी की हो रही तलाश

UPSC पास करने के बाद भी राम नाथ कोविंद ने क्यों नहीं की थी नौकरी, आज है 76वां जन्मदिन