logo

Corona Update: 24 घंटे में मिले 11,451 नये मरीज, प्रदूषण बढ़ा रहा है संक्रमण का खतरा

14687news.jpg

द फॉलोअप टीम, दिल्ली: 

भारत में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में फिर से उछाल देखा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में भारत में 11 हजार 451 नए मामले सामने आये हैं, वहीं 13 हजार 204 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इस दरम्यान 266 मरीजों ने जान गंवाई है। गौरतलब है कि केरल में 7 हजार 124 नये मामले सामने आये हैं। यहां 7 हजार 488 मरीजों ने कोरोना को मात दी। प्रदेश में 21 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। 

देश में बढ़ रहा है संक्रमण का खतरा
गौरतलब है कि कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक देश में कुल 3 करोड़ 43 लाख 66 हजार 987 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 3 करोड़ 37 लाख 63 हजार 104 लोग ठीक भी हुये। फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 42 हजार 826 है। इस दरम्यान 4 लाख 61 हजार 57 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 1 अरब 8 करोड़ 47 लाख 23 हजार 42 नागरिकों का टीकाकरण किया जा चुका है। गौरतलब है कि बीते दिन के मुकाबले देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 1 हजार की बढ़ोतरी देखी गयी है। ये उतार-चढ़ाव जारी है। 

एम्स के निदेशक ने दी है गंभीर चेतावनी
दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि है कि प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। उत्तर भारत भीषण प्रदूषण की चपेट में है। सर्दियो ने दस्तक दे दिया है। ऐसे हालात में संक्रमण का खतरा और भी ज्यादा बढ़ सकता है। यदि ये स्थिति जारी रही तो देश में संक्रमण का खतरा और भी ज्यादा बढ़ेगा।