logo

बिहार के डीएसपी कोडरमा में गिरफ्तार, आखिर कैसे उनके रिवॉल्वर ने ही ले ली दोस्त की जान जानिए

10635news.jpg
द फॉलोअप टीम, कोडरमा: कोडरमा में सनसनी फैल गई जब तिलैया डैम की फ़िज़ा में तड़-तड़ गोली की आवाज गूंज उठी। आसपास के लोग पहुंचे तो तब तक एक युवक जमीन पर ढेर गिर चुका था। घटना के बाद पुलिस ने वहां मौजूद बिहार के डीएसपी और उनके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। सेल्फी के चक्कर में गई निर्दोष की जान बिहार के बक्सर जिले के डीएसपी आशुतोष कुमार अपने कुछ दोस्तों के साथ तिलैया डैम पिकनिक मनाने आये थे। पिकनिक के दौरान उनके दोस्त की सर्विस रिवॉल्वर के साथ फोटो शूट करवा रहे थे, तभी अचानक बंदूक से फायरिंग हुई और गोली निखिल कुमार नाम के युवक को लगी और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जानबूझकर या अनजाने में हुई घटना कहा जा रहा कि डीएसपी आशुतोष कुमार की सर्विस रिवाल्वर से ही उनके मित्र निखिल रंजन की जान गई है । जानकारी के मुताबिक प्रोविजनल डीएसपी अपने तीन दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने कोडरमा के तिलैया डैम आए थे और सर्विस लेवल लेकर फोटो खिंचाने के दौरान रिवाल्वर से गोली चल गई और इससे उनके साथ उनके मित्र निखिल रंजन को गोली लग गई और उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और प्रोविजनल डीएसपी के सर्विस रिवाल्वर को भी जब्त कर लिया है। इसके अलावा प्रोविजनल डीएसपी आशुतोष कुमार और उनके एक मित्र सौरव कुमार को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामले की जानकारी देते हुए कोडरमा के मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रोविजनल डीएसपी आशुतोष कुमार के साथ दो अन्य दोस्त बिहार से जबकि एक स्थानीय युवक डीएसपी के साथ पिकनिक मना रहा था, उन्होंने बताया कि घटना जानबूझकर हुई है या अनजाने में इस बात की तहकीकात में पुलिस जुटी है। शव के पोस्टमार्टम के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।