logo

फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार: 130 नए संक्रमित मिले, 1 की मौत, कुल एक्टिव मरीज 857

6785news.jpg
लगातार दूसरे दिन मिले 100 से अधिक नए संक्रमित 

द फॉलोअप टीम, रांची : 
झारखंड में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. मंगलवार को 130 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 857 हो गई है. मंगलवार को एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है जो दुमका का रहने वाला था. यह लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना के 100 से अधिक एक्टिव मरीज मिले हैं. सोमवार को कोरोना के 105 एक्टिव मरीज मिले थे. वर्तमान में सबसे अधिक 453 एक्टिव मरीज रांची में है. वहीं राज्य का सबसे अधिक पलायन करने वाला जिला गिरिडीह में एक भी मरीज नहीं है.

बोकारो में 7, देवघर में 4, धनबाद में 3, दुमका में 5, पूर्वी सिंहभूम में 27, गोड्डा में 1, गुमला में 7 हजारीबाग में 2, जामताड़ा में 1, खूंटी में 1, कोडरमा में 3, लोहरदगा में 2, रामगढ़ में 5, रांची में 47 साहिबगंज में 12 सिमडेगा में 2 और पश्चिमी सिंहभूम में 2 एक्टिव मरीज मिले हैं.