logo

India Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 10,126 मरीज, गंभीर होता प्रदूषण बढ़ा रहा संक्रमण का खतरा

14748news.jpg

द फॉलोअप टीम, दिल्ली: 

भारत में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 10 हजार 126 नए संक्रमित मिले हैं। गौरतलब है कि बीते दिन के मुकाबले ये 3 हजार कम हैं। हालांकि मौत की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 332 लोगों ने अपनी जान गंवा है। 

1 लाख 40 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज
गौरतलब है कि देश में फिलहाल 1 लाख 40 हजार 638 कोरोना संक्रमित मरीज हैं। ये बीते 263 दिनों में सबसे कम है। गौरतलब है कि देश में महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक 3 करोड़ 37 लाख 24 हजार 959 लोग ठीक हो चुके हैं। मौतों की संख्या 4 लाख 59 हजार 873 तक पहुंच गयी है। बीते 28 दिनों में देश में 20 हजार से कम संक्रमित मिले हैं।

50 हजार से भी कम संक्रमित मिले हैं
आंकड़ों के मुताबिक बीते 131 दिन में प्रतिदिन 50 हजार से कम संक्रमित मिले हैं। जितने लोग कोरोना से संक्रमित हैं उनमें से महज 0.43 फीसदी लोग ही अस्पताल में भर्ती हैं। मरीजों के ठीक होने की दर 98.23 फीसदी है, ये मार्च 2020 के बाद सर्वाधिक है। इस बीच देश में युद्धस्तर पर टीकाकरण भी जारी है। टीकाकरण की प्रभाव है कि लोग कम संख्या में बीमार पड़ रहे है। 

गंभीर होता प्रदूषण बढ़ाएगा संक्रमण का खतरा
दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा था कि उत्तर भारत में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। सर्दियों और प्रदूषण का ये स्तर संक्रमण बढ़ाने वाला हो सकता है। उन्होंने कहा कि छठ पूजा को लेकर भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। छठ घाटों पर भीड़ लगने की आशंका है। भीड़, सर्दी और प्रदूषण मिलकर खतरा बढ़ा सकते हैं।