logo

असम के तीन बार सीएम रहे तरुण गोगोई का निधन, पीएम ने शोक संवेदना जतायी

2745news.jpg
द फॉलोअप टीम, गुवाहाटी:
असम में पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का 86 वर्ष की आयु में सोमवार की शाम निधन हो गया। गोगोई के निधन पर पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने शोक जताया है। 86 साल की उम्र पार कर चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता की देखभाल नौ डॉक्टरों की एक टीम कर रही थी। उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी और वह वेंटिलेटर पर थे। गोगोई के अंगों ने भी काम करना बंद कर दिया था। 

असम के तीन टर्म सीएम रहे गोगोई
असम के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके गोगोई को दो नवंबर को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। शनिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शनिवार को वेंटिलेटर पर रखा गया था। गोगोई 25 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और इसके अगले दिन उन्हें जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। इसके बाद 25 अक्टूबर को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। दुबारा उनकी हालत बिगड़ी तो उन्हें गौहाटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। उसके बाद से उनकी हालत लगातार बिगड़ने लगी थी।