logo

धड़ल्ले से चल रहा है स्टोन क्रशर का काम, लोगों ने सड़क जाम कर प्रदूषण पर रोक लगाने की मांग की

5387news.jpg
द फॉलोअप टीम, दुमका:
शिकारीपाड़ा में स्टोन क्रशर का काम काफी तेजी से चल रहा है। चिरुडीह से पश्चिम बंगाल सीमा तक स्टोन क्रशर की संख्या काफी जयादा है। स्टोन क्रशर से काफी ज्यादा धुआं और धुलकन निकलता है। जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। खासतौर पर बाइक सवार, साइकिल सवार लोगों को सामने की सड़क दिखाई नहीं पड़ती है। जिस वजह से सड़क दुर्घटना इस क्षेत्र में बढ़ती जा रही है। बीते गुरुवार को भी दो बाइक सवार मजदूर वाहन की चपेट में आ गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी विरोध में लोगों ने काफी देर तक सड़क जाम कर दिया और इस प्रदूषण पर रोक लगाने की मांग करने लगे। 

ये भी पढ़ें.....

अंचलाधिकारी ने दिया निर्देश  
शिकारीपाड़ा की अंचलाधिकारी अमृता कुमारी से जब इस मामले में बात की गयी है, तो उन्होंने कहा कि माइनिंग ऑफिसर से क्रशर का लिस्ट लिया गया है और शिकारीपाड़ा थाना को फॉरवर्ड किया गया है। निर्देश दिया है कि सभी क्रशर मालिकों से यह सुनिश्चित करा लें कि प्रदूषण नियंत्रण नियमों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।