logo

नजदीक आ गया त्योहार, कहां है सरकार का कोविड-19 दिशा-निर्देश

2116news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची : 
रांची सहित पूरे झारखंड में दीपावली और छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गई है लेकिन कोरोना को देखते हुए इस बार दीपावली में पटाखे फूटेंगे या नहीं, घाटों पर छठ पूजा होगी या नहीं, इसके लिए लोगों में असमंजस की स्थिति है। मसलन, राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई गाइडलाइन जारी नहीं किया गया है। इसलिए जिला स्तर पर भी अभी कोई अधिकारी त्योहारों के आयोजन को लेकर साफ-साफ नहीं बोल रहे हैं। इस संदर्भ में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है।

पूजा समितियों की दो टूक
पूजा समितियां छठ घाटो पर सजावट और विद्युत सज्जा की तैयारी में जुट गई हैं। विभिन्न पूजा समिति के पदाधिकारियों ने साफ कहा है कि व्रतियों को रोक नहीं सकते, जाे भी छठ व्रती घाट पर आएंगे उनका स्वागत करेंगे। सजावट और विद्युत सज्जा भी कराएंगे। इधर, एसडीओ समीरा एस का कहना है कि दो दिन में अगर सरकार का दिशा-निर्देश नहीं आता है तो छठ पूजा को लेकर डीसी अपने स्तर से जिला के लिए गाइडलाइन जारी कर सकते हैं।

जानिए कहां-कहां बिक रहे हैं पटाखे
दीपावली को लेकर शहर में मोरहाबादी सहित हरमू ग्राउंड, जयपाल सिंह स्टेडियम, शास्त्री मैदान चुटिया, सेठ सीताराम विद्यालय ग्राउंड डोरंडा और बरियातू ग्राउंड में क्लस्टर बनाकर पटाखा बिक्री की तैयारी है। मोरहाबादी मैदान को छोड़कर आवंटन और अनापत्ति प्रमाण पत्र व्यवसायियों को जमा करना है। यहां 9 से 14 नवंबर तक पटाखा की बिक्री होगी। इसके अलावा शहर के वैसे इलाके जहां भीड़-भाड़ कम हैं, वहां भी पटाखों की बिक्री होगी। इधर, करीब 600 खुदरा पटाखा दुकानदार ने लाइसेंस के लिए प्रशासन को आवेदन दिया है।

रांची की छठ पूजा समितियों ने शुरू की तैयारी
स्टूडेंट्स फेडरेशन बड़ा तालाब छठ पूजा समिति के संरक्षक राजीव रंजन का कहना है सरकार ने स्पष्ट नहीं किया है कि छठ पूजा कैसे होगी। हमलोग व्रतियों को आने से नहीं रोक सकते। बड़ा तालाब घाट पर सजावट और व्रतियों का स्वागत किया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का व्रतियों से आग्रह किया जाएगा। हटिया तालाब छठ पूजा समिति के सचिव रोहित सिंह का कहना है एसडीओ से छठ पूजा को लेकर बात की गई थी, उन्होंने कहा कि सरकार की गाइडलाइन आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। तालाब की सफाई हो रही है, समय रहते स्थिति स्पष्ट नहीं होगी तो तैयारी करना मुश्किल हो जाएगा। चडरी छठ पूजा समिति के महासचिव रवि मुंडा का कहना है कि छठ पूजा को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। चडरी तालाब पर आने वाले व्रतियों का स्वागत किया जाएगा। लाइट-साउंड भी लगाया जाएगा। छठ में घाट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना बड़ी चुनौती होगी।