logo

सेंसेक्स 100 अंक से अधिक उछला के साथ 43,967 पर, निफ्टी 48 अंक ऊपर

2817news.jpg
द फॉलोअप टीम, मुंबई
बाजार के बड़े शेयर होल्डर, जैसे रिलांयस, HDFC बैंक, इंफोसिस और टीसीएस के शेयर हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 48.06 अंक नीचे 43,780.04 पर और निफ्टी 13.50 अंक नीचे 12,844.90 पर कारोबार कर रहा है। बाजार की गिरावट को आईटी शेयर लीड कर रहे हैं। बता दें कि आज सेंसेक्स 139 अंक ऊपर 43,967 पर और निफ्टी 48 अंक ऊपर 12,906 पर खुला था।

स्टॉक्स अपडेट
सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी बजाज ऑटो में हुई। इसके अलावा एमएंडएम, एलएंडटी, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन और टाटा स्टील भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, मारुति और ओएनजीसी में गिरावट देखने को मिली