logo

पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप को पकड़ने के लिए लगाए जा रहे पोस्टर

3766news.jpg
द फॉलोअप टीम, सिमडेगा 
पुलिस का अब अगला शिकार पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप होगा। अपनी एक प्रेस वार्ता में डीजीपी एमवी राव ने इस बात के संकेत दिये हैं। पुलिस नई रणनीति बनाने में जुट गयी है। जिदन गुड़िया और पुनई उरांव के हाल में ही मारे जाने के बाद अब दिनेश गोप तक पहुँचने के लिए पुलिस ने जगह जगह उसके पोस्टर लगवाने शुरू कर दिए हैं। सिमडेगा पुलिस इस पर रणनीति बनाते हुए जगह जगह पुलिस स्टेशनो में चौक चोराहो पर इनामी पोस्टर लगवा रही है, ताकि पुलिस को दिनेश गोप तक पहुंचने में आसानी हो। 

ये भी पढ़ें........

इन स्थानों पर लगाए गए हैं पोस्टर 
जिले के महाबुआंग, बानो जलडेगा, कोलेबिरा, बांसजोर और ओरगा थाना क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से पीएलएफआई के खिलाफ पुलिस एंटी नक्सल अभियान चला रही है। पेड़, बिजली के पोल, पंचायत भवन, स्कूल की दीवारों ओर ऐसी ही जगहों पर हर तरफ उसके सैकड़ों पोस्टर लगाए गए हैं। इन जगहों पर आम लोगो की नज़र जल्दी पड़ती है, इसलिए दिनेश गोप की इनामी पोस्टरों को स्थानीय लोगो के बीच लगाया गया है ताकि लोग उसे ढूंढ़ने में पुलिस  की सहायता कर सके। झारखण्ड पुलिस की ओर से दिनेश गोप के पकड़े जाने पर ईनाम की भी घोषणा की गयी है।