logo

लातेहार में 7 हजार रिश्वत लेते धरे गए थानेदार

3200news.jpg
द फॉलोअप टीम, पलामू
पुलिस के कामकाज पर सवाल जब खड़े होते हैं, तो तर्क भी सामने खड़ा मिलता है। रिश्ववतखोरी से छुटकारा मिलने की राह जब तक ऐसी खबरें आती रहेंगी, मुश्किल हैं। ताजा मामला, लातेहार के मनिका थाना का है। इंस्पेक्टर नरेश कुमार प्रसाद 7 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिए गए हैं। कार्रवाई पलामू एसीबी की टीम ने की है। मनिका थाना में मारपीट का एक मामला दर्ज हुआ था। दूसरे पक्ष ने भी काउंटर केस कर दिया था। पूरे केस का अनुसंधान नरेश कुमार ही कर रहे थे। केस करने वाले लक्ष्मण सिंह का आरोप था कि दूसरे पक्ष ने मनगढ़ंत केस किया है। पुलिस को पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो। लेकिन नरेश कुमार ने मामले की जांच के बदले 10 हजार रुपये की मांग कर दी।  लक्ष्मण सिंह ने मामले की शिकायत पलामू निगरानी की टीम से कर दी थी। 

ये भी पढ़ें.....

मामला का पता चलने पर निगरानी ने अपने स्तर से जांच शुरू की। जब सबूत मिल गया तो आरोपी इंस्पेक्टर को दबोचने की योजना बनी। जैसे ही इंस्पेक्टर ने  7 हजार रुपये रिश्वत लिए निगरानी की टीम उन्हें धर दबोचा। उन्हें हिरासत में लेकर एसीबी पलामू ले गई है, जहां से पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसके न्यायिक हिरासत में भेजा दिया जाएगा।