logo

कोविड से जंग के लिए जुडको के कर्मियों ने किया रक्तदान

2314news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची : 
कोविड -19 की परिस्थितियों में झारखंड अर्बन इंफ्रास्टक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (जुडको) द्वारा सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 25 जुडको कर्मियों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले कर्मियों को परियोजना निदेशक (प्रशासन) धर्मदेव मिश्र द्वारा प्रमाणपत्र दिया गया। परियोजना निदेशक ने कहा कि जुडको सरकारी कार्यों के क्रियान्वयन के साथ ही सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करती है। वर्तमान के विकट एवं विषम परिस्थितियों में रक्तदान कर जरूरत मंदों की सहायता करने का कार्य जुडको ने किया है। 

इन्होंने किया रक्तदान
रक्तदान शिविर के आयोजन में उप परियोजना निदेशक उत्कर्ष मिश्र और आइटी ऑफिसर प्रशांत दास ने अहम भूमिका निभाई। रक्तदान करने वालों में महाप्रबंधक एसएस सेन गुप्ता, परियोजना प्रबंधक डेविड कुजूर, परियोजना प्रबंधक अखिलेश कुमार नायक, वरीय नगर अभियंता कुमार मृणाल, पर्यावरण विशेषज्ञ प्रशांत टोप्पो, आइटी आफिसर प्रशांत दास, सिविल इंजीनियर मिलिंद सेहरा, सामाजिक विशेषज्ञ रामाशीष रजक, सीएमएस कुमार हिम्मत,  कार्यालय सहायक महेश लोहरा, लेखापाल शाकिर अहमद, एपीएएम अरूण कुमार तिर्की, सहायक लेखापाल विक्रम कुमार सिंह, एपीएम अनिल हांसदा, आडटिर हर्षित राज,  कंप्यूटर आपरेटर रेखा कुमारी आदि शामिल थे।

ये भी पढ़ें.......