logo

जगमग हुआ झारखंड, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 6 सुपर पावर ग्रिड और सब स्टेशन का किया ऑनलाइन उद्घाटन

869news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची
सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड को बिजली की बड़ी सौगात दी है। रांची के प्रोजेक्ट भवन से सीएम हेमंत ने आज गढ़वा, गोड्डा, गिरिडीह और देवघर के सुपर पावर ग्रिड का ऑनलाइन उद्घाटन किया। इसके साथ ही बड़ी आबादी के रोशनी का सपना साकार हो गया। 616 करोड़ की लागत से ये 6 सुपर पावर ग्रिड और सब स्टेशन बनकर तैयार हुए हैं। खास बात ये है कि गढ़वा जिले के लोगों को बिजली के लिए 19 सालों का लंबा इंतजार करना पड़ा है। 

हेमंत सोरेन ने बतायी बड़ी उपलब्धि
सीएम हेमंत सोरेन ने इसे बड़ी उपलब्धि करार देते हुए कहा कि ये बड़ी बात है कि कोरोना काल में भी 6 पावर ग्रिड का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि आज के इस समय में बिजली के बिना किसी योजना की कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इन पावर ग्रिड के चालू हो जाने से गढ़वा, गोड्डा, गिरिडीह और देवघर को बहुत लाभ मिलेगा। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार बनते ही कोरोना का कहर देखने को मिला, जिस कारण सरकार को कई परेशानी झेलनी पड़ी। बावजूद इसके नई सरकार ने 6 नई योजनाओं की शुरुआत की है। 

कई बार टाली गई उद्घाटन की तारीख
आज सीएम हेमंत सोरेन ने आखिर गढ़वा के भागोडीह सुपर पावर ग्रिड का उद्घाटन कर दिया लेकिन आपको बता दें कि इससे पहले कई बार उद्घाटन की तारीख निर्धारित की गई लेकिन किसी न किसी वजह से इसे टाल दिया गया। कल यानी सोमवार को ही इसका उद्घाटन होनेवाला था लेकिन ऐन वक्त पर इसे मंगलवार यानी आज के लिए टाल दिया गया। सुपर पावर ग्रिड के निर्माण से जुड़ी कंपनी के जीएम बसंत रुड़ा ने इसकी जानकारी दी। 29 अगस्त 2017 को जिले के रमना प्रखंड के भागोडीह में 178 करोड़ की लागत से बननेवाले सुपर पावर ग्रिड के निर्माण का शिलान्यास हुआ था। तब वर्ष 2018 में निर्माण कार्य पूरा कर गढ़वा जिले को निर्बाध बिजली आपूर्ति कर देने का संकल्प व्यक्त किया गया था लेकिन निर्धारित समय तक सुपर पावर ग्रिड के निर्माण तथा लहेलहे सुपर ग्रिड से जोड़ने का कार्य पूरा नहीं किया जा सका। वर्ष 2020 में मार्च माह तक सुपर पावर ग्रिड के उद्घाटन को लेकर चर्चा होती रही। लेकिन तब तक ट्रांसमिशन लाइन का भी कार्य पूरा नहीं किया जा सका था। इस बीच 30 जून 2020 तक लहलहे से जोड़ने के लिए ट्रांसमिशन लाइन का कार्य पूरा कर लेने और उद्घाटन करने की बात कही गई। फिर भी उद्घाटन की तिथि टलती रही। 15 जुलाई 2020 को भागोडीह सुपर पावर ग्रिड के उद्घाटन की तिथि निर्धारित की गई। तब कहा गया था कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सुपर पावर ग्रिड का उद्घाटन करेंगे। इस बीच सुपर पावर ग्रिड में करीब 50 लाख से अधिक मूल्य का ट्रांसफार्मर ऑयल चोरी होने की बात सामने आई और उद्घाटन की तिथि आगे बढ़ा दी गई। फिर 22 जुलाई को सुपर पावर ग्रिड के उद्घाटन की तिथि निर्धारित की गई। लेकिन फिर तिथि टल गई और 15 अगस्त 2020 को भागोडीह ग्रिड के उद्घाटन की तिथि निर्धारित की गई। एक बार फिर उद्घाटन की तिथि का पुराना हश्र ही सामने आया और तिथि टल गई। इसके बाद पहले 17 अगस्त और फिर बाद में 18 अगस्त की डेर रखी गई। अंत में आज मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाइन इस सुपर पावर ग्रिड का शुभारंभ हो गया।

मात्र 4 से 5 घंटे मिलती है बिजली
गढ़वा जिले की महत्वपूर्ण समस्याओं में से एक बिजली है। राज्य के अंतिम छोर पर अवस्थित तीन राज्यों यूपी, बिहार व छत्तीसगढ़ की सीमाओं से लगा गढ़वा जिला बिजली के मामले में राज्य बनने के 19 साल बाद भी दूसरे राज्यों यूपी व बिहार पर आश्रित है। जिले में औसतन 4- 6 घंटे बिजली लोगों को मिल पाती है। पिछले 20 साल से अनवरत हर चुनाव में सभी राजनीतिक दल के लोगों का यह चुनावी मुद्दा भी बनता रहा है। वर्ष 2017 में स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही के प्रयास से भगोडीह में उक्त पावर ग्रिड की आधारशिला पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रखी थी। काफी जद्दोजहद के बाद इस वर्ष काम पूरा किया गया। जिसका उदघाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज किया। 

क्रेडिट लेने की होड़
उद्घाटन के साथ ही क्रेडिट लेने की होड़ को लेकर बिजली पर सियासत भी शुरू हो गई है। बीजेपी सांसद संजय सेठ ने कहा कि ये रघुवर सरकार के कार्यकाल की बहुत बड़ी उपलब्धि है। और इसका शुभारंभ 6 महीने पहले ही हो जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि रघुवर दास ने सिर्फ 6 नहीं और भी कई ग्रिड और सब स्टेशन बनाए हैं जहां से आनेवाले दिनों में बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा। संजय सेठ ने कहा कि पिछले 5 साल में रघुवर दास की सरकार ने बिजली और सड़क के क्षेत्र में जबरदस्त क्रांति लायी है।

सत्ता पक्ष ने किया पलटवार
संजय सेठ ने वार किया तो सीएम हेमंत सोरेन ने पलटवार करते हुए कहा कि रघुबर दास को ही आकर इसका उद्घाटन कर देना चाहिए। जेएमएम ने उदाहरण देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने तो कई अधूरी योजना का भी उद्घाटन किया है तो इसे भी कर देना चाहिए था। कांग्रेस कोटे के मंत्री आलमगीर आलम ने भी कहा कि आज भी पूरे देश मे जो काम हुआ है, कांग्रेस ने किया, पर मोदी बार बार कहते हैं, कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। राज्य में हमारी सरकार है जो कमी है उसे देखकर पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव तो सैकड़ों पास होते हैं पर क्रियानवन्य बहुत कम होता है। क्रेडिट उसे ही मिलती है जिसकी सरकार में काम पूरा होता है।