logo

जन्म प्रमाण पत्र के लिए नेता प्रतिपक्ष की भतीजी से 5 हजार घूस मांगने का आरोप  

grdmmkk.jpg

गिरिडीह
नेता प्रतिपक्ष सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी के भाई और भतीजी से जन्म प्रमाणपत्र ऑनलाइन करवाने के एवज में 5000 रुपय की रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। आरोप खोरीमहुआ के एक वकील पर लगा है।  बाबूलाल मरांडी के भाई राधे श्याम मरांडी ने बताया कि उनकी पुत्री ज्योति मरांडी का जन्म जहाँ शपथपत्र भरवाने के लिए एक वकील से उन्होंने बात की। वकील ने उनसे जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 5000 की मांग की। सरकारी कार्यों में बरती जाने वाली लापरवाही का हवाला देते हुए वकील ने कहा कि वे केवल पैसे और डॉक्यूमेंट दें बाकी के काम में स्वयं करवा लेंगे। इसपर राधे मरांडी ने कहा कि आप केवल शपथ पत्र बना दें बाकि हम स्वयं करवा लेंगे। इसपर वकील ने कहा कि पैसे दे दें 15 दिन में काम हो जायेगा। कहा, पैसे कैश या ऑनलाइन ट्रांसफर करवा दीजिए। जिसके बाद राधे मरांडी पैसे भेज देने की बात कहकर वकील का नंबर लेकर घर लौट आए। मजे की बात है कि वकील ने पैसे भेजने के लिए अपने एक रिश्तेदार का नंबर दिया है। जिसके बाद उनकी पुत्री व बाबूलाल की भतीजी ज्योति मरांडी ने उस नंबर पर फोन कर वकील से पूछा तब वकील ने पहले तो फोन पर पैसे मांगने में थोड़ा संकोच किया फिर कहा कि उन्होंने पहले ही बता दिया है 5000 रुपय लगेंगे। 

 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest