logo

जेईई मेन में बिहार के होनहारों ने अपना परचम लहराया, 16 छात्रों को 99.5 परसेंटाइल से ज्यादा प्राप्त हुआ

1274news.jpg
द फॉलोअप टीम, पटना
बिहार शिक्षा के मामले में अक्सर अव्वल दर्जा प्राप्त करने का हुनर रखता है। जेईई मेन का रिजल्ट घोषित होने के बाद पटना का शुभ कुमार बिहार टॉपर बना है। उसे 99.99 परसेंटाइल मिला है। देशभर में सिर्फ 24 अभ्यर्थियों को मिला 100 परसेंटाइल मिला है। अब सभी सफल अभ्यर्थी जेईई एडवांस में शामिल होंगे। इसके लिए 27 सितम्बर को एडवांस परीक्षा आयोजित होगी

पिता व्यवसायी हैं 
बता दें कि बेली रोड में रहनेवाले शुभ के पिता सुशील कुमार व्यवसायी हैं। शुभ विद्या मंदिर क्लासेज में जेईई की तैयारी कर रहा है। पटना के नेहरूनगर के शिवम राज को 99.9392 परसेंटाइल मिला  है। उसके पिता सतीश प्रसाद सिंह जिला परिषद में क्लर्क हैं। उसने वर्ष 2018 में सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा में बिहार में दूसरा स्थान हासिल किया था।  उसकी मां सुषमा कुमारी घरेलू महिला हैं। 

16 छात्रों ने मारी बाजी
जेईई मेन में बिहार के होनहारों ने अपना परचम लहराया है। विद्या मंदिर क्लासेज पटना सेंटर से रेगुलर क्लास रूम प्रोग्राम से पढ़ाई करने वाला छात्र शुभ कुमार जेईई मेन में बिहार टॉपर बना है। इसकी जानकारी संस्थान की तरफ से दी गयी। शुभ  कुमार को 99.9972380 परसेंटाइल मिला है। इसके अलावा मानस चौधरी को 99.9565127, ऋषभ कुमार को 99.9450358, शिवेंदु मिश्रा को 99.9447427 सहित 16 छात्रों को 99.5 परसेंटाइल से ज्यादा प्राप्त हुआ है।