logo

बढ़ते कोरोना मामलों के कारण हॉन्गकॉन्ग ने एयर इंडिया फ्लाइट्स पर लगाया बैन

2665news.jpg
द फोलोअप टीम, नई दिल्ली
फ्लाइट में कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आने पर हॉन्गकॉन्ग सरकार ने भारतीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया है। हॉन्गकॉन्ग ने 5वीं बार एयर इंडिया फ्लाइट्स पर बैन लगाया है। यह प्रतिबंध  दिल्ली से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स पर 3 दिसंबर तक रहेगा। इससे पहले दिल्ली-हॉन्गकॉन्ग फ्लाइट्स को 18 अगस्त से 31 अगस्त तक, 20 सितंबर से 3 अक्टूबर तक और 17 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक बैन लगाया था। साथ ही मुंबई से हॉन्गकॉन्ग फ्लाइट्स को 28 अक्टूबर से 10 नवंबर तक बैन लगाया था।

कोरोना का असर
हांगकांग सरकार की तरफ से जुलाई में जारी नियमों के मुताबिक भारत के यात्री हांगकांग तभी आ सकते हैं, जब उन्हें यात्रा से 72 घंटे पहले कराई गई जांच में कोविड-19 नेगेटिव पाया गया हो। साथ ही सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को हांगकांग पहुंचने पर वहां के एयरपोर्ट पर जांच करना जरूरी है।