द फॉलोअप टीम, रांची
शनिवार को पूरे देश के साथ साथ झारखण्ड में भी टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गयी है। इस मौके पर राज्य के स्वास्थ मंत्री बनना गुप्ता ने पहला टीका लगवाने की घोषणा कुछ दिनों पहली की थी, मगर वे ऐसा नहीं कर पाए। दरससल स्वास्थ्य कर्मियों के संशय को दूर करने के लिए उन्होंने कोरोना का पहला टीका लेने की बात कही थी, मगर केंद्र स्वास्थ मंत्रालय ने उन्हें ऐसा करने की मंज़ूरी नहीं दी। राज्य में टीकाकरण शुरू हो चुका है। रांची में हरि महली को सबसे पहले टीका लगा।
ये भी पढ़ें......
स्वास्थ मंत्रालय को लिखा था पत्र
टीकाकरण की शुरुआत से पहले राज्य स्वास्थ मंत्री बनना गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग भारत सरकार को लिखा था कि वे स्वास्थ्य विभाग के कर्मी हैं, इसलिए उन्हें भी टीका लगना चाहिए। लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने ऐसा करने से मना कर दिया है। इस पर उन्होंने कहा है कि भारत सरकार शायद स्वास्थ्य मंत्री को स्वास्थ्य विभाग का कर्मी नहीं मानती है। उन्होंने कहा था कि वह स्वास्थ्य कर्मियों के संशय को दूर करने के लिए पहला टीका लेना चाहते है। पर अब ऐसा नहीं हो सकेगा। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री को टीका लग जाता तो शायद सभी को टीका लग जाता। पर स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य मंत्री को स्वास्थ्य कर्मी नहीं मानती है।