द फॉलोअप टीम, पटना
बिहार चुनाव के परिणाम को लेकर चुनाव आयोग ने कहा कि यह कहने की जरूरत नहीं कि अबतक मतगणना बिल्कुल गड़बड़ी से मुक्त है। बिहार में लगभग एक करोड़ से अधिक वोटों की गिनती की गई है, जिसका मतलब है कि अभी तक महत्वपूर्ण जगहों को कवर किया जाना है।
'कोरोना की वजह से मतगणना में हो रही देरी'
आयोग ने कहा कि मतगणना धीरे नहीं चल रही है। इसमें कोरोना की वजह से देर हो रही है। आयोग के अधिकारी ने कहा कि कानून के अनुसार आज सुबह 8 बजे तक सभी पोस्टल बैलेट को गिनती के लिए प्राप्त कर लिया गया। इसका मतलब है कि मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे तक प्राप्त पोस्टल बैलेट की मतगणना की गई है। इससे संबंधित डाटा रिटर्निंग ऑफिसर के स्तर पर प्राप्त होगा।
ये भी पढ़ें......
ईवीएम की अखंडता बरकरार
उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने कहा कि यह कई बार स्पष्ट किया गया है कि ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने एक से अधिक बार ईवीएम की अखंडता को बरकरार रखा है। आयोग ने 2017 में भी ईवीएम को चुनौती देने के लिए दावा पेश किया था। ईवीएम की अखंडता को लेकर कोई संदेह नहीं है। अब इसकी स्पष्टता को और व्याख्या करने की जरूरत नहीं रह गई है।