logo

ईसीएल के कोयला खदान में पानी भरा, 2 कर्मचारी लापता

3144news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची 
मुगमा क्षेत्र में ईसीएल के एक कोयला खदान में मंगलवार को अचानक पानी भर जाने से 2 कर्मचारी लापता हैं। दोनों कर्मचारी पंप ऑपरेटर थे, जिनका काम खदान से पानी निकालना था। अभी तक दोनों का कोई पता नहीं चल सका है। एनडीआरएफ की टीम रांची से बुलाई गई है। दोनों व्यक्तियों की खोजबीन जारी है। यह मामला मुगमा क्षेत्र के भूमिगत खुदिया कोइलरी के क्वारडीह सेक्शन के बीपी माइंस का है।

4 में से 2 ऑपरेटर निकाल कर भागे
पानी भरने के पहले खदान में 4 पंप ऑपरेटर काम कर रहे थे। अचानक बोरहोल से तेज गति से पानी आने लगा, जिसके बाद 4 में से 2 लोग जल्दी भाग कर बाहर आने में सक्षम हुए। अन्य 2 लोग वहीं फंसे रह गए। उक्त जानकारी उन्हीं दो लोगों ने दी। फिलहाल खदान में 60 फीट तक पानी भर गया है। 

27 नवंबर को भी भरा था पानी
ईसीएल मुगमा क्षेत्र के इसी खदान में 27 नवंबर को भी पानी भरा था, जिसके बाद उत्पादन बंद कर दिया गया था। इसी पानी की निकासी के लिए पंप ऑपरेटर को लगाया गया था। लेकिन पंप ऑपरेटर को सावधान नहीं किया गया, जिसके कारण 2 लोग लापता हो गए हैं।