द फॉलोअप टीम, रांची
झारखण्ड सरकार में फ़िलहाल मंत्रियों के दो पद खाली हैं. एक 12 वें मंत्री का पद और एक मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद जो पद रिक्त हुए हैं. इनदोनों जगह पर कौन काबिज होगा यह अबतक साफ़ नहीं है. इस बीच चर्च की तरफ से एक मांग उठी है कि सरकार में एक ईसाई मंत्री हो.
चर्च ने क्या की है मांग
आर्चबिशप मंगलवार को पुरूलिया रोड स्थित आर्चबिशप हाउस में मीडिया से बात कर रहे थें. आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो और सहायक बिशप थियोडोर मास्करेहंस ने कहा है कि राज्य सरकार में एक ईसाई मंत्री भी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि वो हमारी समस्याओं और भावनाओं को ज्यादा बेहतर तरीके से समझ सकता है.
ये भी पढ़ें.....
जानिये कौन - कौन हैं ईसाई विधायक विधायक
स्टीफन मरांडी, विधायक विक्सल कोंगाड़ी, और विधायक भूषण बाड़ा