logo

सीएम ने दिया कार्यपालक अभियंता को सस्पेंड करने का आदेश, संवेदक से रिश्वत लेने का था आरोप

2309news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची :
संवेदक से रिश्वत लेने के आरोप में ग्रामीण विकास विभाग कार्यमंडल, सिमडेगा के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार को निलंबित करने के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को अपनी सहमति दे दी है। पिछले 15 जुलाई को एसीबी की टीम ने अरविंद कुमार को उनके आवास में मेसर्स लक्ष्मी इंटरप्राइजेज ( मां आनंदमयी नगर, काठीटांड़, रातू, रांची) के संवेदक से रिश्वत लेते समय एसीबी की टीम ने पकड़ा था। 

मुख्यमंत्री राज्यभर में भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के रुख पर कायम हैं। उन्होंने दावा किया है कि राज्य में किसी भी स्तर पर किसी भी रूप में भ्रष्टाचार से समझौता नहीं किया जायेगा। इससे पूर्व भी सीएम ने कई भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एक्शन लिया है और कार्रवाई का निर्देश भी दिया है। पिछले कुछ माह से सीएम ने भ्रष्टाचार पर जिस तरह से प्रहार किया है, उससे अधिकारियों खौफ है।