logo

बन्ना गुप्ता ने कहा-सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं, नई गाइडलाइन के साथ श्रद्धालु पूजा-अर्चना करें

2584news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची :
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार राज्य की जनता की सलामती और रक्षा के लिए भी संकल्पित है। छठ पूजा की महिमा को देखते हुए सरकार चाहती हैं कि छठव्रतियों और श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो, लेकिन उनकी सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है।

'सीएम ने जनहित और आस्था को ध्यान में रखा'
उन्होंने कहा कि लोक आस्था के पर्व छठ पूजा को लेकर जो गाइडलाइंस आई थी, उसको लेकर बहुत से समाजसेवी संगठनों और आम जनता ने सरकार से पुनर्विचार करने का अनुरोध किया था। जनहित की भावना को ध्यान में रखकर मैंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात कर पुरानी गाइडलाइन में संशोधन करने का आग्रह किया था। सीएम इसे स्वीकार करते हुए एक उच्चस्तरीय बैठक कर जनहित और आस्था को ध्यान में रखकर आदेश में संशोधन किया है। उन्होंने नई गाइडलाइंस के अनुसार राज्य की जनता से आग्रह किया है कि छठ घाटों पर पूजा करें, लेकिन सतर्कता जरूर बरतें। साथ ही पूजन के दौरान मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करते सोशल डिस्टेंसिंग जरूर पालन करें।