logo

हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति मामले में सुनवाई के बाद हाइकोर्ट ने जवाब दाखिल करने को कहा

2110news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति मामले में झारखंड हाईकोर्ट में दायर याचिका पर हाइकोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने राज्य सरकार और कर्मचारी चयन आयोग को इस मामले  अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। इसके लिए 8 दिसंबर की तारीख मुकर्रर की गई है। कोर्ट ने शपथ पत्र के माध्यम से जवाब दाखिल करने को कहा है। 

8 दिसंबर को अपना पक्ष रखेंगे वादी
बता दें कि पिंकी कुमारी ने हाइस्कूलों में शिक्षक नियुक्ति की मांग को लेकर हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका पर जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में सुनवाई हुई। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मामले की सुनवाई हुई। इस मामले में संबंधित पक्षों को सुनने के बाद हाइकोर्ट ने सरकार और आयोग को अपना पक्ष रखने को कहा है। वादी का जवाब मिलने के बाद ही आगे की सुनवाई सुनिश्चित की जाएगी।