logo

जीएसटी के फर्जीवाड़े मामले में अबतक 48 गिरफ्तार, 648 मामले दर्ज भी हुए

2742news.jpg
द फॉलोअप टीम, नई दिल्ली:
जीएसटी में लगातार हो रही फर्जीवाड़े पर लगाम कसने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें जल्द ही सख्त कदम उठा सकती हैं। जीएसटी की फर्जीवाड़े के मामले में अब तक 48 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक महिला और 3 चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) भी शामिल हैं। पिछले 10 दिनों में 2,385 फर्जी संस्थाओं की पहचान करने के अलावा 648 मामले दर्ज किए गए हैं।

बिना आधार के रजिस्ट्रेशन का विकल्प
जीएसटी काउंसिल की लॉ कमिटी ने बिना आधार के रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प दिया है। बिना आधार के रजिस्ट्रेशन कराने पर फिजिकल वेरिफिकेशन करना अनिवार्य होगा। इसके तहत तत्काल फोटो और बायोमेट्रिक के साथ ही दस्तावेजों के सत्यापन से नए रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं। नए रजिस्ट्रेशन जीएसटी सेवा केंद्रों पर होगी।