logo

महाराष्ट्र में अजित पवार के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले युगेन्द्र ने EC को दिये 9 लाख, EVM की कराएंगे जांच 

EVMM.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, जिसमें भाजपा के नेतृत्व में महायुति को प्रचंड बहुमत मिली है। हालांकि, अब भी विपक्ष के कई प्रत्याशी परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं। राज्य भर के कई उम्मीदवारों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVMs) में माइक्रोकंट्रोलर की जांच के लिए आवेदन दायर किए हैं। बता दें कि पुणे के 21 निर्वाचन क्षेत्रों के 11 उम्मीदवारों ने आधिकारिक तौर पर माइक्रोकंट्रोलर की दोबारा जांच के लिए चुनाव आयोग से अनुरोध किया है। वहीं, इस दौरान अजित पवार के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले युगेन्द्र ने भी EVM की जांच करने के लिए EC को 9 लाख दिये हैं।EVM को सत्यापित करने के लिए दायर किया आवेदन
बता दें कि शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के बारामती से उम्मीदवार युगेंद्र पवार ने जिला प्रशासन के पास 19 EVM के माइक्रोकंट्रोलर को सत्यापित करने के लिए आवेदन दायर किया है। इसके लिए उन्होंने ₹8.96 लाख का भुगतान किया है। वहीं, माइक्रोकंट्रोलर की जांच चाहने वाले अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में राकांपा के प्रत्याशी प्रशांत जगताप और पुणे कैंट से कांग्रेस के उम्मीदवार रमेश बागवे भी शामिल हैं।

7 दिनों के अंदर करना था आवेदन
वहीं, चुनाव परिणाम घोषित किए जाने के 7 दिनों के अंदर EVM सत्यापन के लिए आवेदन जमा करना था। इस दौरान उम्मीदवारों द्वारा 137 सेट EVM में माइक्रोकंट्रोलर के सत्यापन की मांग की गई है। साथ ही  इस पर आने वाले खर्च के लिए चुनाव आयोग को सामूहिक रूप से 66.64 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के मुताबिक, ऐसे उम्मीदवार जो अपने संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में दूसरे या तीसरे स्थान पर रहते हैं। वो अपने विधानसभा क्षेत्र में उपयोग की गईं EVM में से 5% के माइक्रोकंट्रोलर की जांच का अनुरोध कर सकते हैं।उम्मीदवारों को करना होता है खर्च का भुगतान
जानकारी हो कि इस प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को एक लिखित आवेदन और वेरिफिकेशन पर आने वाले खर्च EC को जमा करना होता है। वहीं, इस बात की पुष्टि करते हुए जिला चुनाव अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने सत्यापन अनुरोधों के बारे में राज्य के मुख्य चुनाव कार्यालय को सूचित कर दिया है। उन्होंने बताया कि कड़ी निगरानी में माइक्रोकंट्रोलर की जांच की जाएगी। इसमें उम्मीदवार, VVPAT निर्माण कंपनियों के इंजीनियर शामिल होंगे। 

वहीं, प्रशांत जगताप हडपसर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में इस्तेमाल की गईं EVM में से 27 के वेरिफिकेशन की मांग की है। इसके लिए उन्हें करीब ₹12 लाख का भुगतान करना पड़ेगा। साथ ही चिंचवड़ विधानसभा क्षेत्र से राहुल कलाटे ने 25 EVM सत्यापित करने के लिए आवेदन किया है। इसके लिए राहुल ने चुनाव आयोग को लगभग 11 लाख रुपये का भुगतान किया है। साथ ही पुरंदर से कांग्रेस उम्मीदवार संजय जगताप ने भी 21 EVM के सत्यापन के लिए 9.9 लाख रुपये का भुगतान किया है। 
 

Tags - Maharashtra  Assembly Elections 2024 Maharashtra Elections Result Yugendra Pawar  Ajit Pawar Maharashtra Election Commission EVM Maharashtra News