द फॉलोअप डेस्क
यूपी के बाराबंकी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां कनाडाई युवती के प्रेम में एक युवक को जेल जाना पड़ा। 3 गर्लफ्रेंड वाले शाहिद ने कनाडाई युवती को महंगा उपहार देने के लिए बैंक लूटने का प्लान बनाया। इस योजना को अंजाम देने के लिए युवक ने रविवार रात शहर के बीच में मौजूद इंदिरा मार्केट स्थित पंजाब नेशनल बैंक का ताला तोड़ दिया। हालांकि, वह बैंक के लॉकरों को नहीं तोड़ पाया और लूट की वारदात को अंजाम नहीं दे सका।
वहीं, जब लोगों ने सोमवार सुबह बैंक के मेन गेट का ताला और चैनल टूटा देखा, तो इलाके में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। इसी दौरान पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। महज 3 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी शाहिद को गिरफ्तार कर लिया। CCTV की मदद से पकड़ाया आरोपी
इस मामले में कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि चोर ने चोरी का प्रयास तो किया, लेकिन कुछ भी ले जा पाने में असफल रहा। वहीं, CCTV फुटेज में एक युवक को बैंक की ओर जाता देखा गया। जब टेक्निकल एप के माध्यम से युवक के चेहरे को साफ किया गया, तो युवक का चेहरा साफ नजर आया। CCTV में दिखने वाले युवक की पहचान कोतवाली नगर थाना के बेगमगंज मोहल्ला निवासी स्व फिरोज खान के बेटे शाहिद खान उर्फ अब्दुल समद रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि शाहिद पर पहले से भी चोरी के 3 केस दर्ज हैं और वह जेल भी जा चुका है। इस मामले में आरोपी की पहचान होते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।
आशिकी के चक्कर में फंसा शाहिद
बता दें कि गिरफ्तार शाहिद ने बताया कि उसकी 3 गर्लफ्रेंड हैं। इनमें से एक कनाडा में रहती है, जिससे वह इंस्टाग्राम पर मिला था। फिर चैटिंग के बाद दोनों रिलेशन में आ गए थे। शाहिद अपनी उसी कनाडाई प्रेमिका को गिफ्ट देने के लिए बैंक लूटना चाहता था, इसी के लिए उसने बैंक का ताला तोड़ा था। शाहिद अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए महंगा गिफ्ट देना चाहता था। इसके लिए उसे ज्यादा पैसों की जरूरत थी, जो उसे बैंक लूटने से मिल सकते थे। इसी कारण उसने 30 अक्टूबर को बैंक के बाहर दुकान पर बैठ कर रेकी की। फिर 31 अक्टूबर की रात को बैंक का ताला तोड़ा, लेकिन वह लॉकर का ताला नहीं तोड़ पाया।