कानपुर:
कानपुर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक पति की खूब चर्चा हो रही है। जानकारी के अनुसार यहां एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि जिस दौरान महिला फंदे से लटक रही थी उसका पति उसे बचाने के बजाय नीचे खड़े होकर पूरी घटना को फोन में कैद करने में लगा था। पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
वीडियो बनाकर ससुरालवालों को भेजा
मामला कानपुर के गुलमोहर विहार नौबस्ता इलाके का है। पति ने पत्नी का विडियो बनाकर ससुराल वालों को भेजा। दर्ज शिकायत के अनुसार लड़की के घरवाले वीडियो देखकर आनन-फानन में बेटी के ससुराल पहुंचे तो वहां देखा कि बेटी बेसुध अवस्था में बेड पर लेटी है। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टर ने मरा हुआ कह दिया। इस घटना के बाद से मृतका के परिवारवाले लगातार हंगामा कर रहे हैं। महिला के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई है।
लड़की के मायकेवालों ने ससुरालवालों पर लगाया आरोप
वहीं आरोपी पति ने पुलिस पूछताछ में कहा कि 25 अक्टूबर को दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। इसके बाद वह फांसी लगाने की बात कहकर पंखे में फंदा बना रही थी, तो उसका वीडियो बनाकर मायके वालों को भेज दिया। इस दौरान उसने फांसी नहीं लगाई और उतर आई। इसके बाद हमारे बीच एक बार फिर झगड़ा हुआ। मैं बस वीडियो बनाकर अपने ससुरालवालों को उनकी बेटी के कारनामें दिखाना चाहता था। इसके बाद पत्नी ने फिर से मुझे मरने की धमकी दी। मुझे लगा कि वह नाटक कर रही या झूठ बोल रही है लेकिन थोड़ी देर बाद उसने दम तोड़ दिया।