logo

प्रेमिका संग नेपाल में बसने की चाह में पति ने रची अपने अपहरण की साजिश, पत्नी से मंगवाता था पैसे

EMA2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है। यहां जिले के कप्तानगंज निवासी रामनगीना यादव ने अपनी प्रेमिका के साथ नेपाल में बसने के लिए खुद के ही अपहरण की झूठी साजिश रच दी। इस दौरान आरोपी लगभग ढाई महीने तक अपनी पत्नी और परिवार को यह यकीन दिलाने की कोशिश करने में कामयाब रहा कि वह अपहृत है। इसके लिए वह लगातार फिरौती की मांग भी कर रहा था। लेकिन रामनगीना के इस झूठ का पर्दाफाश हो चुका है। इसके साथ ही पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

ऐसे रची साजिश
आरोपी रामनगीना खजनी क्षेत्र में एक निजी कंपनी में काम करता था। वह 12 अक्टूबर को अचानक गायब हो गया। इस पर उसकी पत्नी रिंका देवी ने 15 अक्टूबर को थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद 1 नवंबर को रामनगीना के मोबाइल से एक व्हाट्सएप कॉल आयी। इस कॉल के माध्यम से अपहरणकर्ताओं ने अपहृत की पत्नी से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी। इसके साथ ही उन्हें धमकी दी कि अगर पैसे नहीं मिले, तो रामनगीना की हत्या कर देंगे। ऐसे में घबरा कर रिंका देवी ने खेत 5 लाख रूपये अपहरणकर्ताओं को भेजे। ये पैसे नेपाल की सीमा के पास एक ग्राहक सेवा केंद्र से निकाले गये।इस तरह हुआ मामले का खुलासा
इसके बाद फिर 25 दिसंबर को रामनगीना के भाई के पास एक व्हाट्सएप कॉल आया। इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी। इस पर पुलिस ने बैंक खाता और मोबाइल लोकेशन के जरिए जांच तेज की। इसी बीच रामनगीना के दोस्त को हिरासत में लिया गया। तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। आरोपी रामनगीना के दोस्त ने पुलिस को बताया कि रामनगीना अपनी प्रेमिका के साथ नेपाल में नया मकान खरीदने की योजना बना रहा था। इसी वजह से वह पत्नी से पैसे मंगवा रहा था।  मामले का खुलासा होने के बाद अब पुलिस रामनगीना की तलाश कर रही है। इसकी पुष्टि SP साउथ जितेंद्र कुमार ने की है। उन्होंने कहा कि इस अपहरण की साजिश का पर्दाफाश हो चुका है। अब जल्द ही पूरी सच्चाई भी सामने आ जाएगी।

Tags - Fake Kidnapping Case Extra Marital Affair Crime News UP News Latest News