logo

पांच पूर्व मिलकर सोचेंगे कि कैसे दल-बदलुओं को भाजपा में शामिल कराया जाए, JMM ने BJP पर साधा निशाना

पगसीोुपह.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से दैनिक भास्कर ने खास बातचीत की है। जिसका पेपर कटिंग शेयर करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बीजेपी पर हमला किया है। झामुमो ने रघुवर दास का सक्रिय राजनीति में पुनः स्वागत किया है। झामुमो ने पूर्व के पांचो मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक्स हैंडल से कहा गया है कि "अब सभी पाँच “पूर्व” मिल बैठ कर आपस में बेहतर सामंजस्य के साथ पूरे “आत्मविश्वास” से चर्चा करेंगे की कैसे नए दल-बदलुओं को भाजपा में शामिल कराया जाए एवं समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जाए।" आपको बता दें कि इस वक्त झारखंड के पांच पूर्व मुख्यमंत्री यानि रघुवर दास, मधु कोड़ा, बाबूलाल मरांडी, चंपाई सोरेन और अर्जुन मुंडा बीजेपी में ही है। इसलिए झामुमो ने ट्वीट में पांच पूर्व का जिक्र किया है। 


आगे झामुमो ने कहा है कि "वैसे हिमन्ता VS हेमंत कहने वाले दल बदलू जी कह गए है कि - रघुबर शासन झारखंड का सबसे ख़राब शासन था इसलिए जनता ने उनके “अबकी बार 65 पार” वाले नारे की पोल खोल उन्हें उड़ीसा तड़ीपार कर दिया।' आगे ट्वीट में कहा गया है कि उड़ीसा से याद आया  रघुवर दास जी आपके गवर्नर रहने के दौरान उड़ीसा के मुख्यमंत्री लगातार सरायकेला को उड़ीसा में मिलाने का सपना देखते रहें - आपने इस पर एक शब्द की भर्त्सना क्यों नहीं की ?