द फॉलोअप डेस्क
बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है। राणा प्रताप नगर में 35 वर्षीय मिताली शर्मा की उनके पति राज कुमार शर्मा ने हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। जमशेदपुर की रहने वाली मृतका की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी मिताली की शादी 13 साल पहले राज कुमार शर्मा से हुई थी। दोनों की 10 साल की एक बेटी भी है। लेकिन मिताली और राज का वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं चल रहा था।
मृतका की मां ने बताया कि राज कुमार मिताली के साथ अक्सर मारपीट करता था। सामाजिक समझौते के बावजूद हालात नहीं सुधरे। 2 दिन पहले ही राज ने धमकी दी थी कि बेटी को वापस ले जाओ, वरना परिणाम खराब होंगे। सोमवार सुबह राज ने फोन कर बताया कि मिताली ने आत्महत्या कर ली है।
जब मृतका की मां चास पहुंची तो उन्होंने देखा कि मिताली का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था। गले पर काले निशान और जीभ बाहर निकाली हुई थी, जिससे साफ हो गया कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस ने इस मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है। चास के इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच होगी। पुलिस हर पहलू की गहन जांच कर रही है।