द फॉलोअप डेस्कः
ट्विटर ने 20 अप्रैल की रात 12 बजे के बाद से वेरिफाइड्स अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया है। ब्लू टिक हटने वालों में बड़े-बड़े सेलेब्रिटी से लेकर कई दिग्गज नेता भी शामि हैं। दरअसल अब किसी भी यूजर को ब्लू टिक रखने के लिए पैसे देने होंगे। जिनक ब्लू टिक हटा है उनमें सीएम योगी आदित्यनाथ, सलमान खान, विराट कोहली, अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान से लेकर जस्टिन बीबर, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लेडी गागा, बिल गेट्स समेत कई बड़े नाम शामिल हैं। पर्सनल अकाउंट पर ब्लू टिक की समय अवधि 20 अप्रैल तक ही थी। अब सिर्फ उनके ही अकाउंट्स पर ब्लू टिक दिखेगा जिन्होंने इसकी मेंबरशिप ली है। मालूम हो कि एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद अपनी पॉलिसी में कई बदलाव किये थे। इसमें ब्लू टिक भी शामिल था। कंपनी ने पहले ही बता दिया था कि अब ब्लू टिक रखने के लिए आपको हर माह अलग से भुगतान करना होगा।
कितना देना होगा चार्ज
बता दें कि हर क्षेत्र के लिए अलग-अलग चार्ज हैं। ब्लू टिक रखने के लिए आपको ट्विटर का सबस्क्रिप्शन लेना होगा। भारत में ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन 650 रुपये से शुरू है। मोबाइल यूजर्स के लिए यह 900 रुपये महीना है। पहले सिर्फ ब्लू टिक ही दिया जाता था, लेकिन अब तीन तरह का मार्क दिया जा रहा है। सरकार से जुड़े अकाउंट्स पर ग्रे मार्क, कंपनियों के लिए गोल्डन मार्क और वेरिफाइड अकाउंट्स के लिए ब्लू टिक रहेगा। हालांकि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ब्लू टिक अब भी बरकरार है। ऐसे अनुमान है कि उन्होंने 20 अप्रैल की अवधि खत्म होने से पहले ही सब्सक्रिप्शन ले लिया होगा। इसलिए कंपनी ने उनका ब्लू टिक नहीं हटाया है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT