डेस्क:
उपराष्ट्रपति पद (Vice Presidential Candidate) के लिए यूपीए की उम्मीदवार मारग्रेट अल्वा 19 जुलाई को नामांकन दाखिल करेंगी। उपराष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना के मुताबिक 19 जुलाई ही नामांकन की आखिरी तारीख है। दिल्ली में मीडिया से मुखातिब मारग्रेट अल्वा ने कहा कि मैं कल नामांकन दाखिल करूंगी। मैं एनडीए प्रत्याशी जगदीप धनखड़ (NDA Candidate Jagdeep Dhankhar) के खिलाफ मजबूती से लड़ूंगी। मैं किसी से डरूंगी नहीं। गौरतलब है कि 17 जुलाई को यूपीए ने मारग्रेट अल्वा को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया था।
I know it's a difficult battle, but in politics, winning and losing is not the issue, the issue is fighting the battle...I thank all the leaders for the trust they have reposed in me: Opposition Vice-President candidate Margaret Alva pic.twitter.com/KHAYI1Ddah
— ANI (@ANI) July 18, 2022
मैं जानतीं हूं कि लड़ाई कठिन है!
सोमवार को मीडिया से मुखातिब यूपीए की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार मारग्रेट अल्वा (Vice Presidential Candidate Margaret Alva) ने कहा कि मुझे पता है कि ये कठिन लड़ाई है, लेकिन राजनीति में जीत और हार मुद्दा नहीं है। मुद्दा लड़ाई लड़ने का है। मारग्रेट अल्वा ने कहा कि मैं सभी नेताओं को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मुझे पर भरोसा किया है। दरअसल, 17 जुलाई को यूपीए घटक दल की बैठक रांकपा प्रमुख शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर आयोजित की गई थी। इसमें 17 पार्टियों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे।
मीटिंग के बाद शरद पवार (Sharad Pawar) ने मीडिया के सामने ऐलान किया था कि मारग्रेट अल्वा यूपीए की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार होंगी। राष्ट्रपति चुनाव में यशवंत सिन्हा का समर्थन करने वाले अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी का रूख पता नहीं चल सका है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुकी हैं मारग्रेट अल्वा
गौरतलब है कि मारग्रेट अल्वा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं। वो राज्यसभा और लोकसभा, दोनों ही सदनों की सदस्य रह चुकी हैं। केंद्रीय मंत्री भी रही हैं और राज्यपाल भी। 14 अप्रैल 1942 को मंगलौर में जन्मीं मारग्रेट अल्वा पहली बार साल 1974 में राज्यसभा के लिए चुनी गई थीं। उन्होंने 6-6 साल के 4 कार्यकाल पूरे किए। केंद्र में संसदीय कार्य राज्यमंत्री, युवा मामले, खेलकूद और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में प्रभारी मंत्री तथा कार्मिक, पेंशन, जनअभाव अभियोग तथा प्रशासनिक सुधार राज्यमंत्री बनीं। राजस्थान और गोवा की राज्यपाल भी रहीं। अब उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनी हैं।
एनडीए प्रत्याशी जगदीप धनखड़ का नामांकन
एनडीए ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे जगदीप धनखड़ को अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है। जगदीप धनखड़ अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। 18 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी के कई नेता शामिल रहे।