द फॉलोअप डेस्क
यूपी की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां कुशीनगर से रेलवे की परीक्षा देने आए युवक ने गर्लफ्रेंड और माता-पिता के प्यार परखने के लिए खुद के अपहरण की कहानी रच डाली। युवक ने बड़े भाई को मैसेज भेजकर बताया कि गोमतीनगर से ऑटो ड्राइवर ने अगवा कर लिया है। जब छोटे भाई का मैसेज देख बड़े भाई ने पुलिस से संपर्क किया। सर्विलांस और फुटेज की मदद से युवक को अवध बस अड्डे से पकड़ा। पूछताछ में युवक ने बताया कि माता-पिता के साथ प्रेमिका उसे कितना चाहती है, यह बात जानने के लिए अपहरण की सूचना दी थी। फिलहाल आरोपी के खिलाफ गोमतीनगर पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई की है।
इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी के मुताबिक शुक्रवार को कुशीनगर पड़रौनी निवासी अनूप पटेल रेलवे की परीक्षा देने लखनऊ आया था। गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद अनूप ने नोएडा जेवर एयरपोर्ट में तैनात बड़े भाई राजू पटेल को मैसेज भेजा। बताया कि गोमतीनगर से ऑटो ड्राइवर ने अगवा कर लिया था। वह किसी तरह से छिप कर मैसेज भेज रहा हूं। इसके बाद अनूप का मोबाइल बंद हो गया। बड़े भाई राजू ने कई बार कॉल किया। फोन स्विच ऑफ मिलने पर राजू ने गोमतीनगर पुलिस को कॉल कर सूचना दी थी।
परीक्षा में हुआ शामिल
अनूप ने पुलिस को बताया कि दुबग्गा में उसका एग्जाम सेंटर था। गोमतीनगर रेलवे स्टेशन से निकल कर वह सेंटर पहुंचा और परीक्षा में शामिल हुआ। इंस्पेक्टर के मुताबिक अपहरण की सूचना आने पर कॉल डिटेल के साथ गोमतीनगर रेलवे स्टेशन और उसके आस-पास के फुटेज खंगाले गए। जिसमें अनूप अकेले ही जाता दिखाई पड़ा। बड़े भाई राजू से सम्पर्क करने पर दुबग्गा स्थित परीक्षा केंद्र का पता चला। वहां पहुंचने पर जानकारी मिली की अनूप परीक्षा में शामिल हुआ था।
प्यार परखने के लिए रची साजिश
इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी के मुताबिक अनूप ने अपहरण की झूठी सूचना दी थी। उसने ऐसा किस वजह से किया। यह पूछने पर अनूप ने बताया कि माता, पिता और भाई कितना प्यार करते हैं। उसकी एक प्रेमिका भी है। अपहरण की बात सुन कर वह कितनी चिंतित है। इसे परखने के लिए अपहरण की कहानी रची थी। इंस्पेक्टर के मुताबिक अनूप के खिलाफ शांतिभंग करने की कार्रवाई की गई है।