द फॉलोअप डेस्क
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर हर किसी की आंखें नम हो जा रही है। घटना जिले के गंगा-मालनपुर गांव की है, यहां हर कोई केवल हरिचरण और उनकी पत्नी की प्रेम कहानी की चर्चा कर रहा है। यह इसलिए क्योंकि ऐसा बेहद कम देखने को मिलता है, जब कोई अपने जीवनसाथी से किए गए साथ जीने और मरने की अपनी कसम को निभा पाते हैं। इस गांव में ऐसा ही कुछ हुआ है। यहां पति की मौत के महज 20 मिनट बाद दुख में डूबी पत्नी ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। यही कारण है आज गांव में हर कोई इनकी प्रेम कहानी की चर्चा कर रहा है। बता दें कि सोमवार 16 दिसंबर को करीब एक साल से कैंसर रोग से पीड़ित हरिचरण की मौत हो गई। इसकी जानकारी होने पर मृतक की पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद एक ही घर से 2 अर्थियां उठी, जिसे देखकर हर कोई गमगीन हो गया। परिजनों ने दोनों की अर्थियों को अच्छे से सजाकर उनका अंतिम संस्कार किया।मिली जानकारी के मुताबिक, गंगा-मालनपुर के रहने वाले 55 वर्षीय हरिचरण यादव लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन मतलब LIC में बतौर एजेंट काम करते थे। इसके साथ ही हरिचरण गांव में खेती का काम भी संभालते थे। इस कारण उनका आसपास के कई गांवों के लोगों के साथ अच्छा व्यवहार था। उनकी शादी करीब 30 साल पहले किशोरी यादव से हुई थी, जिनकी उम्र 51 वर्ष है। लगभग एक साल पहले हरिचरण यादव को पता चला कि उन्हें कैंसर है। इसके बाद धीरे-धीरे उनकी हालत खराब होती चली गई। ऐसे में हरिचरण हर वक्त अपनी पत्नी किशोरी से कहते थे कि मैं जीना चाहता था, लेकिन शायद भगवान को यही मंजूर है कि मैं तुझे छोड़कर चला जाऊं। ऐसे में जब सोमवार को हरिचरण ने अपनी आंखें मूंदी, तो किशोरी ने हमेशा के लिए दुनिया छोड़ दी।
इस घटना के संबंध में गांववालों ने बताया कि दोनों पति-पत्नी में कभी किसी ने झगड़ा होते हुए नहीं देखा था। दंपति के 3 बेटे थे, जिनमें से 2 की शादी हो चुकी है। हरिचरण और किशोरी का नाती-पोता से भरा-पूरा परिवार था। साथ ही उनकी उम्र भी ज्यादा नहीं थी।