द फॉलोअप डेस्क
उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है , जहां सौरिख क्षेत्र के खुर्दैनी गांव में कोचिंग के दौरान एक शिक्षक द्वारा पांच साल की बच्ची को बेरहमी से घसीटने और पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। घटना सामने आते ही पुलिस ने कोचिंग संचालक को हिरासत में ले लिया है। हालांकि, द फॉलोअप इस विडिओ की कोई पुष्टि नहीं करता है।
कन्नौज ब्रेकिंग - बच्ची को बाल पकड़कर पीट रहा कोचिंग संचालक। पढ़ाई के दौरान किसी बात पर आक्रोषित होने पर खींचे बच्ची के बाल। बाल पकड़ खींचने के बाद बच्ची की पिटाई। सहमी बच्ची तख्त के नीचे छुपी तो तो दूसरे बच्चे से टांगे पकड़कर खिंचवाया। स्टूडेंट को तालिबानी सजा देने वाले ट्यूशन… pic.twitter.com/GnkA6FrAnP
— Himanshu Dwivedi(Legal Journalist)???????? (@Dwivedihd92) November 26, 2024
इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के नसीरपुर निवासी जगनेंद्र खड़िनी अपने मामा के घर में कोचिंग सेंटर चलाते हैं । वह क्षेत्र के नगला तोरण गांव में रहते हैं। मंगलवार को किसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ' एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें कक्षा दो की कोचिंग में एक छात्रा की पिटाई होती दिख रही है। वीडियो में जगनेंद्र एक लड़की के बाल खींचकर उसे बेरहमी से पीटता नजर आ रहा है। वह उसकी पीठ पर डंडे से भी मारता है। लड़की डर के मारे पलंग के नीचे छिप जाती है , तो शिक्षक दूसरे बच्चे से उसे बाहर निकालने को कहता है। लड़का उसे बाहर निकालता है और शिक्षक फिर से लड़की की पिटाई शुरू कर देता है। उस समय कोई व्यक्ति पूरी घटना का वीडियो बना रहा था। वीडियो बनने के बाद शिक्षक मोबाइल फोन हाथ में ले लेता है।
सूत्रों के अनुसार छात्रा कोचिंग में शिक्षक द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दे पाई , इसलिए उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। घटना आठ से दस दिन पुरानी बताई जा रही है। हालांकि मामले में छात्रा के परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है। मंगलवार को पुलिस ने मामले को खुद संज्ञान में लेते हुए आरोपी शिक्षक ज्ञानेंद्र को हिरासत में ले लिया। एएसपी अजय कुमार ने बताया कि अगर परिजन लिखित शिकायत नहीं करते हैं तो पुलिस बुधवार को एफआईआर दर्ज कर शिक्षक को जेल भेज देगी।