logo

महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह, मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस बरकरार 

maha0030.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। मिली खबर के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को मुंबई के आज़ाद मैदान में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी राज्य के प्रोटोकॉल विभाग के अधिकारियों ने दी। लेकिन अबतक सीएम के नाम की घोषणा नहीं की गयी है। हालांकि इस रेस में बीजेपी के देवेंद्र फड़णवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है। बता दें कि यह समारोह हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के बाद सत्ता परिवर्तन की औपचारिक शुरुआत होगी। शपथ ग्रहण की तारीख की पुष्टि से यह संकेत मिलता है कि मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से ही होगा, जो सरकार गठन में प्रमुख भूमिका निभाएगी।

4 दिसंबर को होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक

बीजेपी ने 4 दिसंबर को अपनी विधायक दल की बैठक बुलाई है, जहां मुख्यमंत्री पद के लिए अंतिम निर्णय लिया जाएगा। यह बैठक बीजेपी के नेतृत्व में महत्वपूर्ण बदलाव को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। पार्टी अपनी नेतृत्व विकल्पों पर विचार कर रही है, और इस बैठक से राज्य की राजनीति में बड़ा उलटफेर हो सकता है। 

इस बीच, शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने आज कहा कि उनकी पार्टी को सरकार में गृह विभाग मिलना चाहिए। उन्होंने यह भी चिंता जताई कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को किनारे करने की कोशिश की जा रही है। शिरसाट ने जोर देकर कहा कि मंत्री पदों का वितरण न्यायपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए। 29 नवंबर को शिंदे दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद अपने पैतृक गांव सतारा लौटे थे। इन बैठकों में यह बात सामने आई थी कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा।

Tags - maharashtra National News National News Update National News live Country News Breaking