द फॉलोअप डेस्क
पाकिस्तान में आत्मघाती हमला हुआ है। इसमें अब तक कम से कम 24 सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने की खबर है। हमला खैबर पख्तूनख्वा में हुआ है। इसमें कुछ सुरक्षा बलों के भी मारे जाने की खबर है। इस हमले की जिम्मेवारी पाकिस्तान के एक पुराने आंतकवादी संगठन तहरीक-ए-जिहाद ने ली है। शुरुआती खबरों में बताया गया है कि हमला खैबर पख्तूनख्वा के द्राबन इलाके में हुआ है। आतंकवादियों ने पुलिस स्टेशन को अपना निशाना बनाया है। हमले के दौरान मुठभेड़ होने की भी खबर मिली है।
तीन आतंकवादी मारे गये
हालांकि अबतक ये नहीं पता चल पाया है कि आत्मघाती हमला कितने लोगों द्वारा किया गया है। हमले के दौरान हुए मुठभेड़ में पुलिस ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। हमले के बाद निशाना बने पुलिस स्टेशन में सुरक्षा बलों के बटालिया भेजे गये हैं। स्थानीय प्रशासन ने आसपास के अस्पताल को अलर्ट करते हुए आपातकाल घोषित कर दिया है। इलाके के शिक्षण संस्थानों में छुट्टी दे दी गयी है।