द फॉलोअप डेस्क
आगरा के खंदौली से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां यमुना एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार ने सोमवार रात करीब डेढ़ बजे 4 लोगों को रौंद दिया, जिससे कैंटर चालक सहित कार सवार 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में जान गंवाने वाले 4 लोगों में से एक की पहचान अनिल कुमार सिंह के रूप में हो चुकी है। जबकि कैंटर चालक और कार सवार अन्य 2 लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में दुर्घटना करने वाली कार का चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।तेज रफ्तार कार ने एक्सप्रेस-वे पर खड़े लोगों को रौंदा
पुलिस के मुताबिक, घटना रात करीब डेढ़ बजे की है। जब खंदौली में 161 किलोमीटर पर ट्रक और कैंटर में टक्कर हो गई थी, इस कारण कैंटर ओवरटेकिंग लेन में आ गया। ऐसे में कैंटर का चालक केबिन से निकलकर एक्सप्रेस-वे पर खड़ा था। तभी गोरखपुर से नोएडा जा रहे कार सवार लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को देखा, तो वहां रुक गए। इसी बीच पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने एक्सप्रेस-वे पर खड़े कैंटर चालक सहित 4 लोगों को रौंद दिया। इससे घटनास्थल पर ही चारों की मौत हो गई।
परिजन से संपर्क साधने में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि दिल्ली के नंबर की कार के मालिक लौनी गाजियाबाद के अनिल कुमार सिंह हैं। ऐसे में कार नंबर के आधार पर अनिल के परिजन से पुलिस ने संपर्क साधने की कोशिश की। इस पर परिजनों ने बताया कि वह गोरखपुर से नोएडा आ रहे थे। हालांकि, घटना में मरने वाले अन्य लोगों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस मृत कैंटर चालक की भी शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।