द फॉलोअप डेस्क
महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रही एक गाड़ी शनिवार को बनारस के पास दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उनका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि गया के शेरघाटी के रहने वाले सभी श्रद्धालु स्कॉर्पियो में सवार होकर प्रयागराज जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही वाराणसी के पास एक बेकाबू ट्रक ने उनके वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतकों के परिजन भी उनके शव लेने के लिए यूपी रवाना हो गए हैं।बेकाबू ट्रक ने रौंदा
हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान आशा पांडे, दिलीप पांडे और अंजनी मिश्रा के रूप में की गई है। बताया गया कि तीनों मृतक शेरघाटी निवासी रिटायर्ड शिक्षक कामेश्वर पांडे के परिवार के सदस्य हैं। साथ ही घायलों का इलाज बनारस में स्थित BHU के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। घटना शनिवार सुबह करीब 2:30 बजे के आसपास घटी।
घटना के संबंध में घायल प्रियंका पांडे ने बताया कि वाराणसी से थोड़ा आगे बढ़ने पर भदोही के पास उनकी स्कॉर्पियो का टायर पंक्चर हो गया था। ऐसे में चालक सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर टायर बदल रहा था। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने आकर उनके वाहन को टक्कर मार दी, जिस वजह से हादसा हुआ।