logo

मेगास्टार चिरंजीवी के बयान पर बवाल, कहा- डर है कि पोती न हो, पोता होगा तो विरासत को आगे बढ़ाएगा 

cheeranjeevi.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान कहा कि वह पोते की ख्वाहिश रखते हैं। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, "मैं कामना करता रहता हूं और राम चरण को कहता रहता हूं कि कम से कम इस बार एक लड़का हो, जो हमारी विरासत को आगे बढ़ाए। लेकिन राम चरण के लिए उसकी बेटी आंखों का तारा है।" उन्होंने आगे कहा, "जब मैं घर पर होता हूं, तो ऐसा लगता है कि मैं किसी वुमन हॉस्टल का वार्डन हूं, जहां चारों ओर महिलाएं ही महिलाएं हैं। मुझे डर है कि राम चरण को फिर से एक बेटी हो सकती है।" 

फैंस ने जताई नाराजगी
चिरंजीवी के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आई, लेकिन कई फैंस उनकी सोच से नाराज नजर आए। एक यूजर ने लिखा, "इतने बड़े स्टार होकर भी बेटा-बेटी में भेदभाव कर रहे हैं, यह बेहद दुखद है। बेटियां भी विरासत को आगे बढ़ाती हैं।" वहीं दूसरे फैन ने कहा, "चिरंजीवी जैसे प्रभावशाली व्यक्ति को समानता की वकालत करनी चाहिए। हर बच्चा एक आशीर्वाद होता है और लड़का-लड़की में फर्क नहीं होना चाहिए।"

राम चरण बने थे पिता
बता दें कि राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कमिनेनी ने 20 जून 2023 को बेटी का स्वागत किया था। राम चरण और उपासना की शादी 14 जून 2012 को हुई थी। उपासना मशहूर अपोलो हॉस्पिटल्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी की पोती हैं। दोनों ने कॉलेज के दिनों में एक-दूसरे को डेट किया था।

Tags - National News National Hindi News Megastar Chiranjeevi Ram Charan