द फॉलोअप डेस्कः
एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी। इस मैच में बारिश की संभावना को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है। बारिश की आशंका को देखते हुए मैच में रिजर्व डे जोड़ा गया है। अब भारत और पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे होगा। मालूम हो कि कोलंबो में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। 10 सितंबर को अगर खेल बीच में रोका जाता है तो 11 सितंबर को फिर से वहीं से खेल शुरू होगा। क्रिकेट फैंस जो मैच का टिकट खरीद चुके हैं, उन्हें टिकट संभालकर रखने को कहा गया है, जिससे वह अगले दिन भी मैच का आनंद ले पाए।
मैच वाले दिन बारिश की संभावना
भारत और पाकिस्तान का यह मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। मैच वाले दिन करें बारिश होने की संभावना है। बारिश के कारण 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मैच नहीं होने की दशा में यह अगले दिन खेला जाएगा। इसके अलावा एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने 17 सितंबर को होने वाले फाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा है। बता दें कि इससे पहले लीग स्टेज में दो सितंबर को खेला गया भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। जिससे क्रिकेट प्रेमियों में उदासी छा गई थी।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N