logo

रायपुर में भीषण सड़क हादसा : ट्रक-ट्रेलर की टक्कर में 13 की मौत, 12 घायल

raipur006.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खरोरा-बलौदा बाजार रोड पर रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने हुई टक्कर में 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए डॉ. बी.आर. अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के वक्त सभी लोग माजदा वाहन से एक पारिवारिक समारोह – नवजात शिशु के चौथी-छठी संस्कार से लौट रहे थे। तभी खरोरा के पास उनकी गाड़ी की विपरीत दिशा से आ रहे तेज़ रफ्तार ट्रक-ट्रेलर से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि माजदा वाहन के परखच्चे उड़ गए।.


मरने वालों में 9 महिलाएं, 2 बच्चियां, एक बच्चा और एक 6 महीने का शिशु शामिल है। यह हादसा चटौद गांव से बंसरी गांव लौटते वक्त हुआ। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
जिला कलेक्टर गौरव सिंह और एसपी लाल उम्मेद सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एसपी ने बताया कि हादसे के पीछे भारी वाहन की तेज रफ्तार और लापरवाही की आशंका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह हादसा न केवल सड़क सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है, बल्कि भारी वाहनों के संचालन में लापरवाही को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े करता है।

 

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country