हजारीबागः
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम 1 अप्रैल को तय की गई है। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे सीधे तालकटोरा स्टेडियम से प्रसारित होगी। हजारीबाग के विभिन्न विद्यालयों में इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है। प्रधानमंत्री की यह चर्चा पांचवी बार विद्यार्थी सुन सकेंगें। पीएम छात्रों से बात कर सकेंगे।
हजारीबाग में चल रही तैयारी
इस कार्यक्रम का प्रसारण हजारीबाग के सभी केंद्रीय विद्यालयों में दिखाया जाएगा। शिक्षक, अभिभावक और छात्र प्रधानमंत्री की बातों को सुन पाएंगे। मौके पर विद्याथिर्यों को प्रधानमंत्री से प्रश्न करने का भी मौका मिलेगा। इस मौके के लिए मेरु केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य पी मंडल को नोडल आफिसर नियुक्त किया गया है।
छात्रों को देंगे टिप्स
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री छात्रों को परीक्षा के लिए तैयार करेंगे। तनाव से कैसे मुक्त रहें इस पर चर्चा करेंगे। पीएम छात्रों को कुछ परीक्षा से रिलेटेड टिप्स भी देंगे।