द फॉलोअप डेस्क
दिनों-दिन बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली में कृत्रिम बारिश के लिए तैयारी हो रही है। बिगड़े हालात से निबटने के लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को केंद्र से इस मुद्दे पर एक आपात बैठक बुलाने का आग्रह किया। कहा कि इस मामले में हस्तक्षेप करना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नैतिक जिम्मेदारी है। राय ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र ने राष्ट्रीय राजधानी में कृत्रिम बारिश की अनुमति देने के दिल्ली सरकार के बार-बार अनुरोध पर कोई कार्रवाई नहीं की है और वह केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को इस संबंध में फिर से पत्र लिखेंगे।
बता दें कि प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली में ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान- 4 (GRAP-4) के तहत कई प्रतिबंध पहले ही लागू कर दिए गए हैं। दिल्ली सरकार लगातार इसके लिए कदम उठा रही है लेकिन ये सभी प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। इस बीच राय ने मीडिया से कहा, ‘‘दिल्ली में GRAP-4 के प्रतिबंध लागू हैं और हम वाहनों एवं औद्योगिक प्रदूषण को कम करने के लिए हरसंभव कदम उठा रहे हैं। शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों की संख्या को कम करने के उद्देश्य से निजी वाहनों और ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है।”