logo

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले सियासी हलचल तेज, केजरीवाल ने बुलाई अहम बैठक

fyggyu.jpg

द फॉलोअप डेस्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे अब महज एक दिन दूर हैं। लेकिन इसे लेकर राजनीतिक हलचल अपने चरम पर है। बता दें कि कल यानी 8 फरवरी को दिल्ली चुनाव के परिणाम सामने आएंगे। इस बीच एग्जिट पोल की भविष्यवाणियां भी सामने आ चुकी हैं। इनमें कई तरह के अनुमानों का दौर चल रहा है। लेकिन नतीजों से ठीक एक दिन पहले, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक अहम बैठक बुलाई है। इसमें आम आदमी पार्टी के सभी 70 उम्मीदवार और विधायक शामिल होंगे।सभी उम्मीदवारों को चाय पर बुलाया
बताया जा रहा है कि यह बैठक अरविंद केजरीवाल के आवास पर आयोजित की गई है, जहां उन्हें सभी उम्मीदवारों को चाय पर बुलाया है। आम आदमी पार्टी तीसरी बार दिल्ली में सरकार बनाने का सपना देख रही है। पार्टी का मानना है कि 2013 से लेकर अब तक, जब से उन्होंने सत्ता संभाली, उनका शासन लगातार मजबूत हुआ है। हालांकि, 2013 में कांग्रेस के साथ गठबंधन सरकार बनने के बाद यह गठबंधन टूट गया और सरकार गिर गई। फिर 2015 और 2020 में हुए चुनावों में पार्टी ने शानदार जीत हासिल की थी। ऐसे में अब उनके लिए तीसरी बार सत्ता में आने का मौका है। मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के चुनाव में इस बार बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को कड़ी चुनौती दी है। 5 फरवरी को दिल्ली की 70 सीटों पर मतदान हुआ था। पिछले चुनावों में जहां आम आदमी पार्टी ने एकतरफा जीत हासिल की थी। वहीं, इस बार बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। एग्जिट पोल के अनुसार, 27 साल बाद बीजेपी के सत्ता में वापसी की उम्मीद जताई जा रही है, हालांकि कुछ पोल्स में आम आदमी पार्टी को भी बहुमत मिलने का अनुमान है। 

Tags - Delhi Elections Assembly Elections 2025 Arvind Kejriwal Election News Delhi News National News Latest News Breaking News