द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीआई से कहा कि न्याय के, इंसाफ के एक ब्रांड के रूप में CBI हर जुबान पर है।"आपको अपना काम करते रहना है। कहीं रूकने की जरूरत नहीं है। मुझे पता है कि आप जिनके खिलाफ एक्शन ले रहे है वो लोग काफी ताकतवर है। काफी समय तक सत्ता में रहे हैं। आज भी कई जगह पर सत्ता का हिस्सा है लेकिन आपको अपने काम पर फोकस करना है। देश में कोई भी भ्रष्टाचारी नहीं बचना चाहिए। पीएम ने उक्त बातें सीबीआई के 60 साल पूरे होने पर आयोजित डायमंड जुबली प्रोग्राम में कहे। पीएम ने यहां 25 मिनट तक संबोधित किया।
CBI का नाम हर जुबान पर
पीएम ने अपने भाषण में सीबीआई की तारीफ करते हुए कहा कि सीबीआई ने अपने काम से लोगों के मन में विश्वास जगाया है। लोग आंदोलन करते हैं कि केस बाकी एजेंसियों से लेकर CBI को दे दो। यहां तक कि पंचायत स्तर पर भी कोई मामला आता है तो लोग कहते हैं कि इसे CBI को दे देना चाहिए। न्याय के, इंसाफ के एक ब्रांड के रूप में CBI का नाम हर जुबान पर है।
भारत को भ्रष्टचार से मुक्त कराने की जिम्मेदारी CBI की
पीएम मोदी ने अपने भाषण में आगे कहा कि भारत को भ्रष्टचार से मुक्त कराने की जिम्मेदारी CBI की है। भ्रष्टचार कोई समान्य अपराध नहीं है।भ्रष्टाचार, गरीब से उसका हक छीनता है, अनेक अपराधों को जन्म देता है। भ्रष्टाचार, लोकतंत्र और न्याय के रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा होता है। जहां भ्रष्टाचार होता है, वहां युवाओं को उचित अवसर नहीं मिलते। वहां सिर्फ एक विशेष ईकोसिस्टम ही फलता-फूलता है। भ्रष्टाचार प्रतिभा का सबसे बड़ा दुश्मन होता है और यहीं से भाई-भतीजावाद, परिवारवाद को बल मिलता है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT